हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह की बदली तारीख, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद:
हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह की बदली तारीख, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद:
Haryana News 24: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के बाद राज्य में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले 15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है। अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
पहले 15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है। अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने के बाद से प्रदेश में शपथ ग्रहण समरोह की तैयार चल रही है। सबसे पहले 12 और 13 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होने की बात की जा रही थी, फिर यह तारीख 15 अक्टूबर को हो गई, लेकिन एक बार फिर से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव हुआ है।
शपथ से पहले युवाओं को दिया गिफ्ट
Haryana News 24: हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेश के युवाओं से किए अपने वादे को निभाने की बात कही है। उन्होंने शुक्रवार को एलान किया कि शपथ लेने से पहले प्रदेश में 25 हजार पदों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। नायब सैनी ने कहा कि युवाओं से किया गया वादा पूरा करने के बाद ही वो शपथ लेंगे।
अब 17 अक्टूबर को हरियाणा (Haryana) की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेश के युवाओं से किए अपने वादे को निभाने की बात कही है। उन्होंने शुक्रवार को एलान किया कि शपथ लेने से पहले प्रदेश में 25 हजार पदों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
Haryana News 24: नायब सैनी ने कहा कि युवाओं से किया गया वादा पूरा करने के बाद ही वो शपथ लेंगे। हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई है। प्रदेश में 90 सीटों पर एक साथ पांच अक्टूबर को मतदान कराए गए थे। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को हार मिलती हुई नजर आ रही थी और कांग्रेस (Congress) पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही थी। हालांकि, जब आठ अक्टूबर को नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान हो गया। भाजपा ने इतिहास रचते हुए प्रदेश में तीसरी बार सरकार बना ली।