हरियाणा सरकार का तोहफा, 2000 प्रति एकड़ बोनस, किसानों को मिलेंगे 1300 करोड़!
हरियाणा सरकार का तोहफा, 2000 प्रति एकड़ बोनस, किसानों को मिलेंगे 1300 करोड़!
किसानों को खरीफ फसलों के लिए ₹2,000 प्रति एकड़ बोनस देगी ये सरकार, इस पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर हैं। हरियाणा सरकार ने राज्य में कम बारिश के मद्देनजर किसानों को उनकी खरीफ फसलों के लिए 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में वीरवार को कैबिनेट मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है। इनमें से एक बड़ा फैसला किसानों को लेकर भी लिया गया है। लोकसभा चुनावों में धरतीपुत्र की भारी नाराजगी का शिकार बनी BJP ने अब किसानों को रिझाने का प्रयास करते हुए खरीफ सीजन की सभी फसलों पर 2 हजार रूपए प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया है।
रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को 15 अगस्त तक का समय दिया है। कैबिनेट की मंजूरी के साथ ही पोर्टल को भी किसानों के लिए ओपन कर दिया है। कैबिनेट के इस फैसले से किसानों को अकेले खरीफ सीजन में 1300 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा होगा। यही नहीं, मंत्रिमंडल ने फल व सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी योजना में कवर करने की मंजूरी दी है। यानी हरियाणा में फलों व सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसान भी दो हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस के हकदार होंगे।