CM सैनी का बड़ा दांव, अब 500 रूपए में मिलेगा सिलेंडर:
CM सैनी का बड़ा दांव, अब 500 रूपए में मिलेगा सिलेंडर:
सरकार की 500 रुपए सस्ते सिलेंडर की योजना के बाद लाभार्थियों के बैंक खातों में 304 रुपए से लेकर 323 रुपए तक की सब्सिडी आएगी। यह सब्सिडी हरियाणा सरकार वहन करेगी। हरियाणा से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने यह मॉडल अपनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले इस स्कीम की घोषणा की थी।
हरियाणा में राज्यस्तरीय तीज महोत्सव जींद में आयोजित किया गया। यहां सीएम नायब सिंह सैनी ने महिलाओं और बेटियों के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। स्कूल जाने वाली 14 से 18 वर्ष की छात्राओं में कुपोषण रोकने के लिए मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत उन्हें 150 दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इससे 2.65 लाख लड़कियों को लाभ मिलेगा।
सीएम ने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली तीन लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के रिवोल्विंग फंड को बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा की। समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।
सैनी ने कहा कि तीज उत्सव पर बहन को कोथली देने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। बहनें अपने ससुराल में भाई के आने का इंतजार करती हैं। भाई के आने पर खुशी व्यक्त करती है और उसके सदैव फलने-फूलने की कामना करती है। आज आपका यह भाई भी आपको कोथली देने और आपसे आशीर्वाद लेने के लिए आया है। मुख्यमंत्री ने लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट की।