पेरिस में Swapnil Kusale ने भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत, जीता कांस्य पदक:
पेरिस में Swapnil Kusale ने भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत, जीता कांस्य पदक:
स्वप्निल कुसाले पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया। 451.4 के स्कोर के साथ उन्होंने इस इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में इस तरह तीसरा मेडल मिला। इससे पहले मनु ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य मेडल जीता था। दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदक का खाता खोला। इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में यह दूसरा मेडल रहा। वहीं, आज स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर पुरुष राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। उन्होंने ओलंपिक डेब्यू में पदक अपने नाम कर इतिहास रचा। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत को पेरिस ओलंपिक में अभी तक तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंगल ओलंपिक में भारत को शूटिंग में तीन पदक मिले हैं। स्वप्निल ने फाइनल में शांतचित रहते हुए ब्रॉन्ज पर निशाना साधा।