हरियाणा में 50 हजार भर्तियों को लेकर एक्शन में आयोग:
हरियाणा में 50 हजार भर्तियों को लेकर एक्शन में आयोग:
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग 50 हजार भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसको तेजी से करने के लिए उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग से अपील की है। वहीं आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी कहा कि शिघ्रता से भर्ती प्रक्रिया पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित नव नियुक्त ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स के राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रदेशभर से आये अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो दिन में टीजीटी अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट भी निकाल दिया जाएगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी शिक्षक देश के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लें। अध्यापक भावी पीढ़ियों को निरंतर तराशने का कार्य करें।
हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में 1 लाख 32 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के उनकी योग्यता के आधार पर मेरिट अपनाते हुए सरकारी नौकरियां मिली हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 10 सालों में पूरे प्रदेश में समान चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया है। प्रदेश में यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और कॉलेज की स्थापना की है। प्रदेश में लड़कियों को 20 किलोमीटर में ही कॉलेज की सुविधा मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना खर्ची-बिना पर्ची के मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा गत लगभग 10 वर्षों में 141000 युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के काबिलियत के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की गई है।