लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए संघर्ष करेगी खाप:
Haryana News: लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए संघर्ष करेगी खाप, 51 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
सर्वजातीय बिनैन खाप के ऐतिहासिक चबूतरे दनौदा में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उत्तर भारत की सर्व खापों का महासम्मेलन हुआ। सम्मेलन में प्रेम विवाह में माता-पिता की सलाह लिव इन रिलेशनशिप पर रोक लगाने समलैंगिकता पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन में लगभग 300 खापों के प्रतिनिधियों समेत आसपास की खापों के लोगों ने भाग लिया। सर्वजातीय बिनैन खाप के ऐतिहासिक चबूतरे दनौदा में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उत्तर भारत की सर्व खापों का महासम्मेलन हुआ। वहीं सम्मेलन में प्रेम विवाह में माता-पिता की सलाह, लिव इन रिलेशनशिप पर रोक लगाने, समलैंगिकता पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
सम्मेलन में लगभग 300 खापों के प्रतिनिधियों समेत आसपास की खापों के लोगों ने भाग लिया। तय हुआ कि आवश्यकता पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं से भी मिला जाएगा। महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों की सहमति से 51 सदस्यीय अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया गया।
नैन ने आगे कहा कि महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगवाने का है। उन्होंने कहा कि समलैंगिकता वर्तमान समाज ज्वलंत तो है हि बल्कि पूरे समाज को सर्मशार करने वाला है। इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुंरत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए। उन्होनें उत्तर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई खाप पंचायतों एवं प्रतिनिधियों का बढ़चढ़ कर महासम्मेल भाग लेने पर आभार जताया।