बजट के ऐलान से सोना-चांदी मिल रहा 4000 रुपये तक सस्ता!
बजट के ऐलान से सोना-चांदी मिल रहा 4000 रुपये तक सस्ता!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट के बाद सोने-चांदी के दाम में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है।
केंद्रीय बजट 2024-25 की पेशकश के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। जहां शेयर मार्केट की शुरुआत हरियाली के साथ हुई है। वहीं, दिन खत्म होते या कहें कि बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट हाल बेहाल दिखा। मार्केट में उतार चढ़ाव के साथ क्लोजिंग टाइम पर गिरावट देखने को मिली है। बात करें सोने और चांदी के रेट की तो बजट में गोल्ड, सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने के बाद गिरावट आई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है। इस दौरान सोने-चांदी के रेट पर कस्टम ड्यूटी को 6 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है। बजट की घोषणा के बाद सोने के रेट में करीब 4 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। चांदी की कीमत में भी करीब 4 हजार रुपये की गिरावट देखी गई है।
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और यह कल के मुकाबले 5.72 फीसदी यानी 4,158 रुपये सस्ता होकर 68,560 रुपये तक आ गया है। सोना आज बजट के पेश होने के बाद से लगातार गिर रहा है और यह एक समय पर 68,500 रुपये के स्तर तक आ गया था। सोने के अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है और यह सोमवार के मुकाबले रिकॉर्ड 4,304 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती होकर 84,899 रुपये पर आ गई है। सरकार द्वारा बजट में चांदी में कस्टम ड्यूटी के कम किए जाने के ऐलान के बाद आज चांदी न्यूनतम 84,275 रुपये के निचले स्तर पर आ गई थी।
सोने-चांदी के अलावा प्लेटिनम भी सस्ता
वित्त मंत्री ने बजट को पेश करने के दौरान सिर्फ सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती नहीं किया। इसके अलावा प्लेटिनम पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी पर कटौती की गई है। सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम होकर 10% से 6% हो गई। जबकि, प्लेटिनम पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 6.4% हो गई। बता दें कि सोने-चांदी में बेसिक कस्टम ड्यूटी 5% और एग्री इंफ्रा एंड डेवलपमेंट सेस 1% हो गई है। इंपोर्टेड ज्वैलरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी भी कम हुई है।