पेरिस ओलंपिक में विरोधियों के छक्के छुड़ाने को तैयार हरियाणा के खिलाड़ी: नीरज चौपड़ा से हैं ज़्यादा उम्मीदें

पेरिस ओलंपिक में विरोधियों के छक्के छुड़ाने को तैयार हरियाणा के खिलाड़ी: नीरज चौपड़ा से हैं ज़्यादा उम्मीदें
पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। भारत अपने अब तक के सबसे बड़े दल के साथ दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ओलंपिक खेलों में भारत की 26वीं उपस्थिति होगी। भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल हैं। यह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा।

नीरज चौपड़ा से हैं ज़्यादा उम्मीदें
मेडल के सबसे बड़े दावेदार नीरज चोपड़ाइनमें हरियाणा के हिस्से में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए थे। इस बार 24 खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं। अधिक मेडलों की उम्मीदें हैं। ओलंपिक में भाला फेंक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पदक के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।
इनके अलावा हरियाणा के विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया व अमन सहरावत भी कुश्ती में मेडल के लिए भिड़ते नजर आएंगे। बात करें यदि निशानेबाजी की तो मनु भाकर व रिदम सांगवान तीन अलग- अलग वर्गों में हिस्सा लेने वाले हैं। अनीश भानवाला, सरबजोत सिंह, रमिता जिंदल, रेजा ढिल्लों निशानेबाज़ी में अपना जलवा दिखाने को तैयार है।
प्रदेश की प्रीति पंवार, जैसमीन, अंमित पंघाल और निशांत देव बॉक्सिंग में अपना दमखम दिखाएंगे। रोइंग में बलराज पंवार भी पदक के दावेदार माने जा रहे हैं। एथलेटिक्स में किरण पहल, गोल्फ में दीक्षा डागर, आर्चरी में भजन कौर और पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनसे देशवासियों को पूरी उम्मीदें हैं। रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई नहीं करने के बावजूद एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, क्योंकि शीर्ष 10 में होने के कारण रोहन बोपन्ना को अपना पसंदीदा जोड़ीदार चुनने का विशेषाधिकार प्राप्त था। शर्त यह थी कि उनका जोड़ीदार युगल रैंकिंग में शीर्ष 300 में हो। ऐसे में बालाजी 67वें स्थान पर काबिज हैं और बोपन्ना उनके साथ पुरुष युगल में मैच खेलते दिखेंगे।