बेसहारा गोवंश को आश्रय देने के उद्देश्य से, गोशाला बनाने के लिए जमीन पट्टे पर देगी सरकार…
बेसहारा गोवंश को आश्रय देने के उद्देश्य से, गोशाला बनाने के लिए जमीन पट्टे पर देगी सरकार…
बेसहारा गोवंश को आश्रय देने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल की बैठक में ग्राम पंचायत रंगला खंड तावडू जिला नूंह की 7 एकड़ 4 कनाल 7 मरला भूमि मातृधारा गोवंश रक्षण एवं संवर्धन ट्रस्ट को 1000-1500 पशुओं की गौशाला बनाने के लिए 20 वर्ष के लिए पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बता दें कि यह सरकार की नई नीति के तहत किया गया है, जिसके तहत पंचायतों की गो चरांद/अन्य शामलात भूमि का उपयोग नई गोशालाओं के निर्माण के लिए किया जा सकेगा, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की देखभाल की जा सके। इससे शहरों में आवारा पशुओं का बेहतर प्रबंधन भी हो सकेगा। तय नियम के तहत संबंधित सरपंच और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गोशाला की प्रबंध समिति या गोशाला के मामलों की देखभाल के लिए गठित किसी समिति के पदेन सदस्य होंगे। वे ये सुनिश्चित करेंगे कि पट्टे के नियमों और शर्तों का पूरी तरह से पालन किया जाए।