हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को ई- रिक्शा खरीद के लिए मिलेगा 3 लाख रूपए लोन!
हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को ई- रिक्शा खरीद के लिए मिलेगा 3 लाख रूपए लोन!
हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक- सामाजिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रूपए तक ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है।
इसको लेकर रोहतक के डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाली महिलाओं को प्रदान किया जाता है। इसकी पात्रता शर्तों में महिला की आयु 18 से 60 वर्ष, पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर न होना, हरियाणा का निवासी होना शामिल है।
हरियाणा महिला विकास निगम महिला सशक्तीकरण के तहत जिले में बीपीएल परिवार की महिलाओं के लिए ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इच्छुक पात्र लड़कियां व महिलाएं 10 जुलाई तक ऑनलाइन ई-मेल hwdchisar@gmail.com या आजाद नगर स्थित महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय में अपना आवेदन कर सकती हैं।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम ने केवल हरियाणा की बीपीएल स्थायी निवासी लड़कियों व महिलाओं के लिए हिसार में 10 दिवसीय ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए निशुल्क रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की निर्धारित शर्तों के अनुसार प्रशिक्षण पाने वाली लड़कियों व महिलाओं का हरियाणा राज्य की मूल निवासी होना, शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास (उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी), अच्छी दृष्टि (रंग दृष्टिहीनता न हो) वैध लर्नर लाइसेंस धारक हो। वहीं आयु 18- 45 वर्ष के बीच और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र के तहत 1.80 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए। 10 जुलाई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इच्छुक पात्र आवेदक आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल और सक्षम अधिकारी की तरफ से जारी प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियां साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आजाद नगर स्थित महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय या मोबाइल नंबर 9466271909, 8708310817 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।