नवीन जयहिंद का दावा: राज्यसभा का चुनाव लडूंगा! बोले- विपक्षियों के पास नहीं उम्मीदवार..

नवीन जयहिंद का दावा: राज्यसभा का चुनाव लडूंगा! बोले- विपक्षियों के पास नहीं उम्मीदवार..
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने कहा कि कांग्रेस व जजपा एक-दूसरे से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मांग रहे हैं। जजपा जहां कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रही है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जजपा से उम्मीदवार देने के लिए कह रहे हैं।
जय हिंद सेना के प्रमुख व आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिंद ने हरियाणा राज्य सभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जय हिंद यह दावेदारी विपक्ष के दम पर ठोकी है। उन्होंने विपक्षी नेताओं से समर्थन देने की अपील की है। उनका कहना है कि मौजूदा भाजपा सरकार के विरुद्ध सड़क पर उन्होंने ही आम जनता की लड़ाई लड़ी है। विपक्ष किसी भी मुद्दे पर सड़क पर दिखाई नहीं दिया। उन्हीं आम लोगों ने राज्यसभा चुनाव लड़ने का आह्वान किया है। इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
नवीन जयहिंद ने यह निर्णय रविवार को रोहतक शहर में सेक्टर- 6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना के कमांडरों की मौजूदगी में लिया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जयहिंद सेना ने एक सर्वे कराया था, जिसमें 86 प्रतिशत लोगों ने उनको राजनीति में आकर जनता की आवाज उठाने की बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हर पार्टी के नेता वोट मांगने उनके पास आए थे। अब वह भी सभी पार्टियों के नेताओ के पास समर्थन मांगने के लिए जाएंगे।
जय हिंद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और सभी निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही यह कह चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी के पास नंबर नहीं है। इसलिए वे राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे। वहीं अन्य विपक्षी दल एक दूसरे पर राज्यसभा का प्रत्याशी उतारने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में नवीन जयहिंद को अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने का मौका मिल गया। उनका कहना है कि हार जीत उनके लिए मायने नहीं रखती है, योद्धा का काम युद्ध लड़ना होता है।