विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो-बसपा के बीच होगा गठबंधन? अभय-मायावती के बीच हुई मुलाकात!
विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो-बसपा के बीच होगा गठबंधन? अभय-मायावती के बीच हुई मुलाकात!
अभय-मायावती के बीच हुई मुलाकात, 11 को हो सकती है घोषणा
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर साथ में नजर आ सकते हैं। दरअसल इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला और बसपा प्रमुख मायावती के बीच दिल्ली में एक घंटे तक बैठक हुई है। सूत्रों के अनुसार गठबंधन पर लगभग सहमति बन गई है। वहीं दोनों नेता 11 जुलाई को चंडीगढ़ में इसकी घोषणा कर सकते हैं। इनेलो-बसपा के गठबंधन को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी। लोकसभा चुनाव में भी इसकी चर्चा हुई थी मगर अभय सिंह चौटाला ने इसका खंडन कर दिया था। हालांकि अभी तक दोनों दलों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मुलाकात के बाद अभय सिंह चौटाला ने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और देश-प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर विशेष चर्चा की।
बसपा का राज्य में चार से छह फीसदी तक वोट बैंक है। खासकर यूपी से सटे इलाकों और पलवल व नूंह में पार्टी का एक समय में अच्छा वोट बैंक रहा है। 2019 के चुनाव में पार्टी को 4.2 फीसदी, 2014 में 4.4 फीसदी, 2009 में 6.7 फीसदी और 2005 में 3.2 फीसदी वोट मिले थे। पार्टी के एक दो विधायक भी जीतते आए हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद बसपा भी खुद को फिर से स्थापित करने की दिशा में काम रही है। हरियाणा में उसे किसी गठबंधन की जरूरत है। इनेलो से बेहतर उसे कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल सकता है। वहीं, इनेलो को भी एक ऐसे गठबंधन की जरूरत है, जो उसके खोए जनाधार को वापस ला सके।