विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने चल दिया दांव, केंद्र के इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी…
विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने चल दिया दांव, केंद्र के इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी…
हरियाणा पर खास फोकस
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया है। पूनिया राजस्थान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। शेखावटी से आने वाले सतीश पूनिया को संगठन में मजबूत नेता माना जाता है। जाट नेता पूनिया लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा प्रभारी की भूमिका में थे। पार्टी ने यहां 10 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर उनके साथ सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे। जननायक जनता पार्टी से अलग होने के बाद पार्टी ने इस बार अकेले चुनाव मैदान में उतरे का फैसला किया है। अमित शाह खुद इस बात की घोषणा कर चुके हैं। पार्टी ने यहां मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को कमान सौंपी है। 58 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 2019 में 41 सीट मिली थी।
डॉ. सतीश पूनिया पर दांव लगाने की खास वजह
हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की रणनीति बनाने की दिशा में अब सीएम नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर डॉ. सतीश पुनिया, सुरेंद्र नागर, धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देव काम करेंगे।
बीजेपी नेता डॉ. सतीश पूनिया की गिनती राजस्थान के बड़े जाट नेताओं में होती है। लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में बीजेपी को जाट समाज की खासी नाराजगी झेलनी पड़ी थी और पार्टी को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिल पाए थे। इसलिए उन्हें खुश करने के लिए बीजेपी ने सतीश पूनिया को पार्टी प्रभारी बनाने का दांव खेला है।