विमुक्त व घुमंतू जाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलेगी आवास की सुविधा : नायब सिंह
विमुक्त व घुमंतू जाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलेगी आवास की सुविधा : नायब सिंह
उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक जन समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें। परिवार पहचान पत्र में आय या अन्य कोई त्रुटियां हैं तो लोग एक सादे कागज पर लिखकर उपायुक्त को दे सकतें हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
प्रधानमंत्री ने अति पिछड़े जिलों को विकसित करने के लिए आकांक्षी जिलों की सूची तैयार की है, जिसमें हरियाणा का नूंह जिला शामिल है। आज नूंह जिले में विकास की कोई कमी नहीं है और भविष्य में राज्य में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का ध्येय यही है कि पिछड़ों को उनका हक मिले और वे मुख्यधारा से जुड़ें। इस अवसर पर विधायक श्री लक्ष्मण सिंह नापा, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ बलवान सिंह, श्रीमती सुनिता चौहान सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।