हरियाणा सरकार सरपंचों को देगी बड़ी सौगात!
हरियाणा में लोकसभा चुनावों के दौरान सरपंचों की नाराजगी झेलने वाली बीजेपी की नायब सैनी सरकार अब इन्हें रिझाने के लिए बड़े फैसलों पर मुहर लगाने की तैयारी कर रही है। सूबे के सरपंचों को अफसरों जैसा ट्रीटमेंट देने की योजना बनाई जा रही हैं। साथ ही, भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात भी मिलेगी। इस पर जल्द- ही प्रस्ताव लाया जा सकता है।
हरियाणा में सरपंचों को लेकर बड़ी खुशखबरी है। अब सरपंचों को HCS अफसरों की तरह टीए-डीए मिलेगा। पंचायत और सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि एचसीएस अधिकारी की तरह ही विभागीय काम करवाने के लिए सरपंचों को 16 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टीए-डीए देने का प्रस्ताव मंगवा लिया है।
ई- टेंडरिंग से नाराज़ चल रहे हैं सरपंच
बता दें कि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरपंचों को अपने पाले में करने के लिए सरकार प्रयासों में जुट गई है क्योंकि सरपंच ई- टेंडरिंग प्रणाली से नाराज़ चल रहे हैं। इसके अलावा सरपंचों को TA- DA में बढ़ोतरी की सौगात दी जाएगी। इसके बाद, अधिकारियों की तर्ज पर ही सरपंचों को विभागीय कार्यों के लिए 16 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से TA- DA मिलेगा।