किरण चौधरी बीजेपी से मिल, कर रही थी भीतरघातः राव दानसिंह

Photo Caption: 29BWN, 01: Congress candidate Rao Dan Singh talking to journalists. Photo Caption: 29BWN, 02: College staff members honoring the winning participants. Photo Caption: 29BWN, 03: CPI(M) members taking out a procession in the city in support of Rao Dan Singh. , REPORT BY INDERVESH BHIWANI (HARYANA) 9416358564
-
खुद पार्टी छोड़कर किया कांग्रेस की मजबूती का रास्ता साफः राव
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी के कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने पर हरियाणा की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है| कांग्रेस पार्टी के कई नेता उनके इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कई नेता इसे पार्टी के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं| कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह की भी सामने आई है|
राव दान सिंह ने किरण चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कई सालों से बीजेपी के साथ मिलीभगत की राजनीति करती आ रही है| पिछले राज्यसभा चुनाव में जहां हमारे कैंडिडेट को 1 वोट से हार का सामना करना पड़ा था| इस हार के लिए भी पार्टी ने उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के प्रति उनका लगाव जारी रहा|
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी जितना भीतरघात वो कर सकती थी, उसने वो किया| विपक्ष से तो आदमी लड़ सकता है लेकिन भीतरघात से निपटना बेहद मुश्किल भरा होता है| किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने से सब उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़कर कांग्रेस की मजबूती का रास्ता साफ कर दिया है| अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की राजनीति नए सिरे से उभरकर सामने आएगी|
राव दान सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा द्वारा लिए गए फैसले आज पार्टी की मजबूती की गवाही दे रहे हैं| पहली बार लोकसभा चुनावों के लिए टिकटों का वितरण ठीक ढंग से किया गया था और पार्टी ने शून्य से 5 सीटों का सफर तय किया है| कुछ भीतरघात करने वाले नही होते तो सीटों की संख्या बढ़ सकती थी|