बुजुर्ग व दिव्यांगों को मिलेगी घर बैठे वोट डालने की सुविधा,घर बैठे बैलेट से डालेंगे वोट।
बुजुर्ग व दिव्यांगों को मिलेगी घर बैठे वोट डालने की सुविधा,घर बैठे बैलेट से डालेंगे वोट।
Haryana News 24: हरियाणा के रोहतक जिले से लोकसभा चुनाव के लिए दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसमें सबसे अधिक कोसली हलके के मतदाता शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के 803 मतदाताओं ने अपना वोट घर से ही डालने के लिए आवेदन किया है। इन सभी मतदाताओं को 17 से 20 मई तक इनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार रोहतक लोकसभा क्षेत्र के 85 साल और इससे अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर के द्वारा घर से ही मतदान करने के लिए सुविधा दी जा रही है। इसके लिए जिन बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को फॉर्म 12 डी के माध्यम से अपनी सहमति घर बैठे ही मतदान की सुविधा प्राप्त करने के लिए दी है। इस वोटिंग के पहले से लिए शेड्यूल बना लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने बताया की रोहतक जिले में कुल 239, झज्जर में 111 और कोसली विधानसभा क्षेत्र में 453 मतदाता ऐसे हैं जो घर से लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने वाले हैं। संबंधित एआरओ द्वारा रूट चार्ट बना लिया गया है। सभी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने घर से ही मताधिकार की रजामंदी दी है उनके घर पर जाकर वोट डाले जाएंगे। शेड्यूल की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 17 से 19 मई को कोसली विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं का मत डलवाया जाएगा जबकि रोहतक व झज्जर ज़िला के मतदाताओं के लिए 18 व 20 मई को मतदाताओं की वोट डलवायें जाएँगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा संबंधित मतदाताओं के इस बाबत संपर्क करके सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि रोहतक ज़िले में कुल 239 , झज्जर में 111 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 453 मतदाता है। संबंधित एआरओ द्वारा रूट चार्ट बना लिया गया है और सभी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं जिन्होंने घर से ही मताधिकार की सुविधा मिलेगी।