हरियाणा के 28 लाख बुजुर्ग मुफ्त में कर सकेंगे तीर्थयात्रा, 5 दिसंबर को कुरुक्षेत्र से शुरू होगी ये योजना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पांच दिसंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में मुफ्त तीर्थयात्रा योजना को धरातल पर
उतारेंगे। इसका पोर्टल बनकर तैयार हो चुका है।
हरियाणा सरकार पांच दिसंबर को कुरुक्षेत्र से ‘मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थयात्रा’ योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस योजना के लिए पोर्टल लॉन्च करेंगे। जिसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री ‘रामभक्तों’ को कुरुक्षेत्र में ही सम्मानित करेंगे।
सरकार ने प्रदेशभर में रजिस्टर्ड रामलीला कमिटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। हरियाणा में लगभग 300 रामलीला कमिटियां रजिस्टर्ड हैं। इन कमेटियों के तीन हजार से अधिक पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम के एडवाइजर (पब्लिसिटी) तरुण भंडारी की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। रामलीला कमिटी के सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र, शॉल आदि देकर सम्मानित किया जाएगा।
हरियाणा में यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। प्रदेशभर की रामलीला कमेटियों को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है। कुरुक्षेत्र में आयोजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। सीएमओ द्वारा शुक्रवार को सीएम मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के पोर्टल का ट्रायल भी लिया गया है। पोर्टल पांच दिसंबर को लॉन्च होगा। इसके तुरंत बाद वे बुजुर्ग तीथयात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। परिवार पहचान-पत्र में डेटा के हिसाब से 28 लाख के लगभग बुजुर्ग तीर्थयात्रा के पात्र होंगे। तीर्थयात्रियों के साथ सरकार वॉलंटियर भी भेजेगी, ताकि उनकी देखरेख हो सके।
तीर्थयात्रा के लिए बुजुर्गों को तीर्थस्थल और महीने का जिक्र करना होगा, जिस महीने वे तीर्थयात्रा करना चाहते हैं। आवेदनों के बाद सरकार 30 बुजुर्गों का बैच तैयार करेगी। एक बैच के साथ एक वॉलंटियर होगा। अगर किसी भी तीर्थस्थल पर जाने के इच्छुक बुजुर्गों की संख्या अधिक होती है तो ऐसी स्थिति में सरकार उनके लिए स्पेशल ट्रेन बुक कराएगी। बुजुर्गों के आने-जाने का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। बुजुर्गों को वहां रुकने का इंतजाम खुद करना होगा।
- राज्य के 60 साल से ऊपर के सभी वृद्ध व्यक्तियों को मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ दिया जाएगा।
- Haryana Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana का लाभ केवल उन्हें दिया जाएगा जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है।
- इस योजना के माध्यम से 28 लाख बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
- Haryana Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana का लाभ राज्य की महिलाओं का पुरुषों दोनों को दिया जाएगा।
- तीर्थ यात्रा करने पर सरकार द्वारा 100% खर्च उठाया जाएगा।
- बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले नागरिकों को खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- बुजुर्गों के लिए एक ट्रेन बुक की जाएगी जिसका खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा.