हरियाणा का किसान बना आदिमानव, एक बार में घूंट गया 4 किलो घी, बनाया रिकॉर्ड
हरियाणा का किसान बना आदिमानव, एक बार में घूंट गया 4 किलो घी, बनाया रिकॉर्ड
‘देशां में देश हरियाणा- जित दूध- दही का खाना’ इस कहावत के लिए हरियाणा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. हालांकि, आज की युवा पीढ़ी देशी खानपान से दूर हटती जा रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी खास काबिलियत की बदौलत अन्य के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव चुलकाना से एक शख्स ने कुछ ही देर में करीब 4 किलो घी पीकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है.
समालखा. हरियाणा के समालखा के शख्स ने रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. समालखा की श्रीश्याम नगरी चुलकाना धाम में जगमाल पंडित ने मात्र 46 मिनट में 3 किलो 800 ग्राम देशी घी पीकर रिकार्ड बनाने का दावा किया है. साथ ही इस दौरान जगमाल ने साथ में 300 ग्राम मावा बर्फी भी खाई. दावा किया जा रहा है कि यह पूरे देश मे सबसे अधिक घी पीने का रिकार्ड स्थापित किया गया है. इससे पहले हरियाणा के करनाल जिले के एक व्यक्ति के नाम 3 किलो 600 ग्राम घी पीने का रिकार्ड दर्ज है.
इस मौके पर पपल छौक्कर ने ऐलान किया कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पंडित जगमाल के साथ बैठकर उससे अधिक देशी घी पीकर दिखाएगा तो उसे गांव की तरफ से 51 हजार रूपए का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को ये बात आसान लगती है लेकिन इतनी मात्रा में देशी घी पीना किसी चुनौती से कम नहीं होता है.