Hisar News: किसानों को कृषि मेले में नहीं मिला बीज, मिली गिरफ्तारी
हिसार। किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व हिसार तहसील सचिव रमेश मिरकां ने बताया कि रविवार को कृषि मेले में भारी संख्या में किसान पहुंचे। इस दौरान प्रशासन ने किसानों को बीज न देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों किसान नेताओं ने बताया कि किसान मेले में सरसों का 1725 व 1704 बीज व इसके अतिरिक्त बरसीम, जई सब्जियों के बीज की किसानों ने मांग की तो पुलिस प्रशासन ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया।
किसानों को समृद्धशाली की आड़ में आजकल कृषि मिले राजनीति के अड्डे बनते जा रहे हैं, सुबह 7:00 बजे पहुंचे किसानों को दोपहर 1:00 बजे तक मेले में घुसने तक नहीं दिया गया जिस कारण दूर-दूर से आए किसानों को चिड़चिड़ाती धूप में घण्टो तक भूखा और प्यासा खड़ा रहना पड़ा
अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा हिसार में हर साल आयोजित किए जाने वाले कृषि मेले को भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा निजी वीआईपी कार्यक्रम बनाने का आरोप लगाया!
वीआईपी लोगों की आओ भगत, किसान जाए भाड़ में
वीआईपी लोगों की आओ भगत पर करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हैं, मेले में किसानों के लिए पीने के पानी तक की सुविधा नहीं की गई प्रमुख फसलों गेहूं की डब्ल्यूएच 1270 और सरसों की आरएच 725 का बीच पहले दिन 2 घंटे में ही समाप्त हो गया!
अच्छे बीज को प्राइवेट कंपनियों को बेचा
प्रदर्शनी में भले ही किसानों को दिखाने के बीज रखा गया हो लेकिन कुछ देर में ही खत्म हो गए जिससे साफ पता चलता है कि मिली भगत कर उच्च गुणवत्ता के बीजों को प्राइवेट कंपनियों के ब्लैक में बेचा गया है
अधिकतर किसानों को बीज तक नहीं मिला और जो थोड़े बहुत किसानों को बीज मिला उन्हें भी 20-20 किलो ही दिया गया जब बीज ही उपलब्ध नहीं है तो 3 दिन के कृषि मेले का क्या मतलब?
किसान सभा के तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा ने बताया कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा 12 अक्तूबर को जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर एचएयू के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग करेगी। अगर कुलपति को बर्खास्त न किया गया तो किसान सभा बैठक करके आंदोलन की रुपरेखा तय करेगी।