Asian Games में मेडल जीतने वालों पर पैसों की बारिश करेगी हरियाणा सरकार
Asian Games में मेडल जीतने वालों पर पैसों की बारिश करेगी हरियाणा सरकार, गोल्ड लाने वालों को मिलेंगे तीन– तीन करोड़ रुपये
Asian Games 2023 चीन में चल रहे एशियन गेम्स कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है। हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने गोल्ड मेडल जीतने वालों को तीन करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला किया है। चीन में हो रहे एशियन गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी 17 मेडल अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, सिल्वर मेडल जीतने वालों को सरकार डेढ़ करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये देने का फैसला भी किया है। इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार अन्य प्रतिभागियों को भी 7.5 लाख रुपये देने जा रही है।
चीन में हो रहे एशियन गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी 17 मेडल अपने नाम कर चुके हैं। 17 मेडल में से पांच स्वर्ण और 12 कांस्य पदक हैं। टीम इवेंट में खिलाड़ियों ने कुल सात मेडल जीते हैं, जिनमें दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो कांस्य शामिल हैं।
खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए लिया फैसला
एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में अब तक हरियाणा के खिलाड़ी 17 मेडल जीत चुके हैं, जिनमें पांच स्वर्ण और 12 कांस्य पदक हैं। इसी तरह टीम इवेंट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल सात मेडल जीते हैं, जिनमें दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। हरियाणा ने इंचियोन में 23 तथा 2018 में जर्काता में 18 पदक जीते थे। CM मनोहर लाल ने बताया कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। इसे देखते हुए ही एशियाई खेलों में भारत और हरियाणा के नाम ऊंचा करने वालों की पुरस्कार 120राशि में बढ़ोतरी की गई है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में एशियाई खेल विजेताओं को गोल्ड मेडल जीतने पर दो करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने पर एक करोड़ और कांस्य पदक जीतने वालों को 50 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती थी।