फौजी की अनोखी शादी, मेजर ने ठुकराए सोना-चांदी, कार 1 रूपए में की शादी!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
हरियाणा प्रदेश के में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है। सरकारी नौकरी वाले दूल्हे ने अपनी शादी में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये स्वीकार किया और बेटी से शादी रचाई। अब दूल्हे की इस पहल की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है।
हरियाणा प्रदेश के जुलाना विधानसभा के गांव मेहरड़ा निवासी मेजर अमित दलाल दहेज की लालची लोगों के लिए एक मिसाल बन गए है। दरअसल रिटायर्ड कैप्टन कृष्ण दलाल के बेटे अमित ने बिना दहेज लिए शादी की है।अमित दलाल भारतीय आर्मी में मेजर की पोस्ट पर है। विवाह की रस्मों के बाद नारियल और एक रुपये को माथे पर लगा कर वधु के पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। अमित ने मौके पर नोटों की गड्डी व घरेलू सामान बिल्कुल लेने इनकार कर दिया।
सात फेरों की रस्म निभाने के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर रोहतक से अपने निवास मेहरड़ा लेकर पहुंचे। इस संबंध में रिटायर्ड कैप्टन कृष्ण दलाल ने बताया कि उन्होंने रिश्ता तय करने से पहले दहेज लेने से इनकार कर दिया था। समाज में रीति-रिवाज के चलते अपनी बेटी को घरेलू फर्नीचर, कीमती सामान देने और नगद राशि थाली में रखी गई थी, मगर हमने नारियल और एक रुपया लेकर विवाह समारोह की सभी रस्मों को पूरा किया है।
इस परिवार के इस काम को देखकर स्थानीय लोगों का कहना है कि दूल्हे ने काफी सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने समाज के सामने एक मिसाल पेश की है।लोगों का मानना है कि शादी समारोह में जो फिजूलखर्ची होती है उस पर रोक लगाई जानी चाहिए।