कर्ज लेकर लगाई थी मशीन, आज बन गए करोड़पति! माता-पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया।

इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो सफल होना चाहते हैं लेकिन सफल होने के लिए मेहनत नहीं करना चाहते। दूसरे शब्दों में अगर कहा जाए तो, कुछ लोग बीना ही कुछ किए बस बैठे-बैठेt ही कामयाब होना चाहते हैं। सफलता की कोई जादुई चाबी नहीं है, जो हमारे सामने किसी चांदी की थाल पर रखकर परोस दी जाएगीt। सफलता का कोई सॉर्टकट नहीं होता। उसके लिए समय देना पड़ता है और पसीना बहाना पड़ता है। हमारी हर तरह की कोशिशों का जोड़ ही हमारी सफलता है। हर दिन की कोशिशों के साथ ही हम खुद को बदलते हुए देख पाते हैं। उद्यमी रॉबर्ट कोलियर कहते हैं, ‘सफलता उन छोटे-छोटे प्रयासों का जोड़ है, जो हम हर रोज कर रहे होते हैं।’
आज हम आपको राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रहने वाले दो मेहनती और कामयाब भाइयों के बारे में बता रहे हैं। ये दोनों भाई बहुत परिश्रमी और जुनून से भरे हुए हैं। इन भाइयों का नाम है राजेंद्र शर्मा व महावीर शर्मा। इनकी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में S.K Industries के नाम से फैक्ट्री है।

इनके घर की बात करें तो ये एक बेहद गरीब घर से हैं लेकिन इन्होंने अपनी लगन और मेहनत से अपनी किस्मत को पलट दिया है। ये आज के दिन एक करोड़ो की कंपनी के मालिक हैं, जो इन्होंने अपने दम पर खड़ी की है। इनके पिता कोई बड़े डॉक्टर या इंजीनियर नहीं थे, वह एक गरीब व्यक्ति थे जो पूरा दिन सब्जी का ठेला लेकर सब्जी बेचते थे। उनकी मां पूरे दिन मेहनत मजदूरी करती थी जिससे घर खर्चा चलाना भी बहुत मुश्किल था। लोगों ने इनको पीछे धकेलने की काफी कोशिशें की हैं लेकिन ये कभी अपने लक्ष्य से नहीं हटे और निरंतर अपने काम में लगे रहे।

राजेंद्र जी ने बताया कि जब तक हम कोई लक्ष्य तय करके नहीं चलेंगे तब तक हम कोई काम कर ही नहीं सकते और आगे नहीं बढ़ सकते, अगर हम अपने लक्ष्य पर लगातार मेहनत करते रहेंगे तो हो सकता है की थोड़ा समय लगे लेकिन हमें कामयाबी जरूर हासिल होगी। उन्होंने बताया की हम अब तक 21 काम कर चुके हैं और उनमें कामयाब भी हुए हैं, लेकिन हमें उन कामों से संतुष्टि नहीं हुई क्योंकि हम कुछ बड़ा करना चाहते थे। आज इन भाइयों ने ऐसा कर भी दिखाया है जिससे सिर्फ ये अपनेतक ही सीमित नहीं हैं बल्कि अपने साथ साथ 200 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
फैक्ट्री का विस्तार:
अगर हम इनकी फैक्ट्री S.K Industries की बात करें तो, इस फैक्ट्री में बहुत तरह की मशीनें बनाई गई हैं और अब भी बन रही हैं। इस फैक्ट्री में छोटी से लेकर बड़ी तक सभी प्रकार की मशीनें बनाई जाती हैं। इन्होंने इन मशीनों का निर्माण इस बात को ध्यान में रखते हुए किया है कि गरीब व्यक्ति भी इनको आसानी से खरीद सके और अपना व्यापार शुरू कर सके। इनके पास ज्यादातर मशीनें कृषि क्षेत्र की हैं ताकि किसान खेती के साथ साथ इन मशीनों को लगाकर अपनी कमाई को बढ़ा सकें। इसके साथ साथ यहां पर गृहणियों के लिए भी खास तरह की मशीनें हैं जिनसे वो घर पर बैठे बैठे भी काम कर सकती हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। उधारण के लिया जैसे रूई से दिए की बाती बनाने की मशीन, घर में प्रयोग होने वाले झाड़ू और पोछा बनाने वाली मशीन। इनसे आप दो से ढाई हजार रूपए प्रतिदिन कमा सकते हैं।

आखिर में दोनो भाइयों ने बताया कि ‘ कुछ न करने से अच्छा है कुछ करके देखना ‘ अगर आप लगातार कोशिश करते रहोगे तो आपको एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी, इसलिए आपको कोशिश करते रहना चाहिए।