हरियाणा के छोरे ने चांद पर जमीन खरीद पिता को दी गिफ्ट!
विनय, हरियाणा न्यूज 24
लंदन में बैठे बैठे बेटे ने माता-पिता को दिया तोहफा ज्यादातर हर किसी ने अपने बचपन में दादा-दादी या मां-बाप से चांद और तारों की कहानियां तो सुनी ही होंगी। मगर हरियाणा के एक लाल ने बड़ा होने के बाद बचपन में सुनी हुई कहानियों को सच कर दिखाया है। आज कल कई लोग चांद पर जमीन खरीद रहे है। लेकिन किसी भी माता पिता के लिए वो लम्हा बेहद खास होता है जब उनके बच्चे उनके लिए कुछ खास करते हैं। हाल ही में हरियाणा के कुशाल ने भी अपने माता पिता के लिए कुछ खास किया है। कुशाल लंदन में ही काम करते हैं और उन्होंने हाल ही में चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी है और अपने माता-पिता को भेंट की है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं हरियाणा प्रदेश के चरखी दादरी जिले में रहने वाले कुशाल की। कुशाल के पिता का नााम सूूरजभान सैनी है जो पिछले कई सालों से कार डेकोरेशन का काम कर रहे हैं। कुशाल का परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार है। लंदन में रह रहे कुशाल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख उसके माता-पिता की आंखें फटी रह गई। कुशाल ने कोरियर के माध्यम से अपने पिता के नाम चंद्रमा पर जमीन खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भेज दी है।
चांद पर जमीन की रजिस्ट्री पहले समझ नहीं आई चरखाी दादरी में रहने वाले कुशाल के पिता सूरजभान ने बताया कि जब उनके
पास चंद्रमा पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पहुंचे तो उन्हे कुछ समझ ही नहीं आया। लेकिन जैसे ही बेटे ने फोन कर सरप्राईज दिया कि उसने उनके नाम रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास भेजा है तो उनका सिर गर्व से ऊंचा हो गया। सूरजभान ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी चंद्रमा पर भी जमीन होगी। पूरा परिवार कुशाल के इस कार्य से बेहद प्रशन्न है।