रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ चार युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी!
अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। चारों बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
Haryana News 24- रोहतक पुलिस ने चार युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सीआईए-2 की टीम को किसी ने चार युवकों के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा।
इस दौरान चार युवक पकड़े गए। इनमें रोड के निवासी रोहन, नौनंद निवासी अमन व शुभम और निंदाना निवासी आतिश शामिल हैं। इनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन देसी कट्टे और कारतूस बरामद हुए हैं। रोहन को पुलिस ने रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
शेष तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह बोरिया ने बताया कि आरोपी रोहन से पूछताछ की जा रही है। यह किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कुल सात मामले दर्ज हैं।
