IPS पूरण कुमार, पत्नी-परिवार की खुली कुंडली! ASI ने सुसाइड से पहले किए बड़े खुलासे! हरियाणा में खलबली!

Haryana News 24- IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद हरियाणा पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। IPS पूरन कुमार के बाद ASI संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रोहतक IG ऑफिस की साइबर सेल में तैनात ASI संदीप लाठर ने मंगलवार को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
ASI की सुसाइड के बाद यह मामला और गहरा गया है। IPS पुरन के बाद संदीप लाठर ने क्यों आत्महत्या की? इसकी चर्चा तेज हो गई है। पूरन कुमार आत्महत्या मामले में नया ट्विस्ट सामने आने से पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि ASI ने सुसाइड से पहले वीडियो और पांच पेज के सुसाइड नोट लिखे थे। IPS पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और DGP शत्रुजीत कपूर को ईमानदार बताया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के डर से वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया है। उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार परिवार को छोड़ा नहीं जाए।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं संदीप कुमार पुत्र दयानंद, गांव जुलाना जींद से हूं। मैंने अपनी जिंदगी में सच्चाई का साथ दिया है। मुझे सच्चे और ईमानदार लोग पसंद हैं। मेरे दादा और छोटे दादा जी सेना में रहे और वे देश के लिए लड़े। मेरी रगों में देशभक्ति है। उन्होंने लिखा कि देश और समाज से बड़ा कोई नहीं होता।
कौन थे संदीप लाठर
संदीप लाठर पांच बहनों का इकलौता भाई था। उनके पिता हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर रहे हैं। उन्होंने भी आत्महत्या की थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अपने हाथों से संदीप लाठर को सम्मानित किए थे।