दुष्यंत चौटाला का BJP पर हमला: बोले – बदमाश नहीं, अब व्यापारी छोड़ रहे हैं हरियाणा!
 
                Haryana News 24: हरियाणा में JJP एक बार फिर धरातल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। आज सोनीपत में भी जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक निजी गार्डन में कार्यकर्ताओं को बैठक ली। इस दौरान हरियाणा में बढ़ते आपराधिक मामलों पर सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जुबानी हमला बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुर्सी पर बैठते ही कहा था कि बदमाश हरियाणा छोड़ दें वरना….। इसके बावजूद प्रदेश में व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। शराब ठेकों की बोली तक नहीं हो रही है। यमुनानगर, रोहतक व गुरुग्राम में सरेआम शराब ठेकेदारों को धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी एक साल तीन माह में बदमाशों को वरना शब्द की परिभाषा नहीं समझा सके। जबकि गृह मंत्रालय उनके पास है, उनको बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जवाब देना चाहिए।
अभय और सुनैना चौटाला के बयान पर बोले दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने अभय सिंह चौटाला और सुनेना चौटाले के बयान पर कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं वो नॉन सीरियस राजनेता है। वहीं हिसार यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के विरोध पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जन नायक जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं के साथ खड़ा है। कई प्रोफेसर को बर्खास्त किया गया, लेकिन छात्र-छात्राओं की आवाज नहीं दबेगी।
जननायक जनता पार्टी के नेता ने कांग्रेस पर बयान देते हुए कहा कि वो संगठन बनाने का प्रयास करें, भगवान से दुआ करता हूं कि संगठन बने। अब तो हुड्डा कार्यकाल का एक और हजारों करोड़ का HSVP का सामने आया है, ED और CBI से जांच होनी चाहिए। एचएसीएस की भर्ती 2013 में हमने रिश्तेदारों का नाम भी बता दिया था। वहीं, रामकुमार गौतम के बयानों पर बोले पीड़ा सामने आ रही है जो हमारे साथ नहीं थी।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         