हरियाणा के 80 अफसरों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई, सरकारी महकमे में खलबली
 
                Haryana News 24: हरियाणा में जब से तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है, तभी से लगातार सरकारी महकमों और अधिकारी-कर्मचारियों को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर दी और इस बार लपेटे में सिंचाई विभाग के अधिकारी आ गए। बता दें कि सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने सिंचाई विभाग के लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट की सिफारिश की थी, जिसके बाद ही सरकार द्वारा इतना बड़ा एक्शन लिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई के तहत सिंचाई विभाग के जेई, एसडीओ, एक्सईएन, एसई और इंजीनियर सहित कुल 80 अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है। इन तमाम अधिकारियों के खिलाफ सबूत होने की भी बात कही गई है। हालांकि चार्जशीट किए गए अफसरों ने क्या ऐसा किया, जिसके चलते इनपर गाज गिरी है? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…

 
                         
                                                          
                                                          
                                                         