हरियाणा में अलर्ट: पुलिस, स्वास्थ्य और दमकल विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द, प्रत्येक गांव में लगेंगे सायरन।
 
                पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद से पूरे देश में सुरक्षा चाैकसी बढ़ा दी गई है। राज्यों ने अपने विभागों को अलर्ट कर दिया है।
Haryana News 24- सरहद पर तनाव के चलते हरियाणा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। भारत और पाकिस्तान में टेंशन के बीच हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से चिट्ठी जारी कर कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा न ही अवकाश पर प्रस्थान करेगा।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                         