2 बच्चों की मां ने नेट परीक्षा में रचा इतिहास, 10वां स्थान प्राप्त कर बनी इंडिया टाॅपर
 
                Haryana News 24 : हाल ही में जारी हुए नेट परीक्षा के परिणाम में एक बार फिर हरियाणा के परिक्षार्थियों ने धूम मचा दी है। हरियाणा वालों ने हर किसी को ये ऐहसास करवा दिया है कि यहां के बच्चे ना केवल खेलों में बल्कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी किसी से कम नहीं हैं। उन्हीं में से एक महेंद्रगढ़ निवासी संगीता यादव हैं जो शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी है। बावजूद इसके उन्होंने अपनी मेहनत व लगन के बलबूते नेट परीक्षा में भौतिक विज्ञान विषय में इंडिया लेवल पर 10वां स्थान प्राप्त किया है। तमाम जिम्मदारियों व अपने घर-परिवार को संभालते हुए उन्होंने यह सफलता हासिल की है, जो इसे और भी खास बना देती है। आपको बता दें कि संगीता यादव ने अपने पहले ही प्रयास में यह कीर्तिमान रचा है। उनके ससुर तथा उनके ससुर के पिता हैफेड में डीएम रहे हैं, वहीं उनके पति जिम संचालक हैं। संगीता यादव ने बताया कि वो पढ़ाई जारी रखकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए उड़ान भरना चाहती थी, जिसमें उनके ससुराल ने उनका पूरा साथ दिया है। उनकी सफलता में पति के अलावा सास-ससुर का भी बड़ा योगदान रहा है। संगीता यादव ने नेट परीक्षा की तैयारी कैसे की, किन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर, देखे पूरा इंटरव्यू…

 
                         
                                                          
                                                          
                                                         