अभय-अजय चैटाला ने एक-दूसरे के मुंह पर किए दरवाजे बंद, नहीं होगा एका!
 
                Haryana News 24 : 2018 में चैटाला परिवार में हुए विघटन के साथ ही उनकी राजनीति पर भी ग्रहण लग गया था। नतीजा ये है कि आज चैटाला परिवार के दोनों राजनीतिक दल इनेलो और जेजेपी हरियाणा में सत्ता प्राप्त करने की बजाए अपने वर्चस्व को बचाए रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो 2 सीटें निकालने में कामयाब जरूर रही परंतु जेजेपी बिना खाता खोले सुपड़ा साफ करवा बैठी। पिछले लंबे समय से चैटाला परिवार के एक होने की चर्चाओं का जोर रहा है लेकिन इनपर अब खुद अभय व अजय चैटाला ने पूर्णविराम लगाने का काम कर दिया। उन्होंने इनेलो-जेजेपी के एक होने की बात को नकारते व नरजदांज करते हुए तमाम समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जहां लगातार ये बात कही जा रही है कि जब तक चैटाला परिवार एक नहीं होगा, हरियाणा की चैधरी उनके हाथ नहीं आने वाली, लेकिन अब तक ऐसे कोई आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला के निधन के बाद जरूर ऐसा प्रतीत हुआ कि चैटाला परिवार एक हो सकता है पर जिस तरीके से दोनों ही परिवार एक-दूसरे के मुंह पर दरवाजा बंद करने का काम कर रहे हैं, उससे लगता नहीं ऐसा हो पाएगा। अब चैटाला परिवार में एका होने की बात पर आखिर क्या कुछ अभय चैटाला, अजय चैटाला, सुनैना चैटाला ने कह दिया? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को देखें…

 
                         
                                                          
                                                          
                                                         