
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” id=”bb1″]
facebook और Instagram अचानक हुआ बंद , परेशान हुए यूजर्स!
Haryana News 24:मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं। ऐसे यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की है कि उनके सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक नहीं चल रहे हैं। कुछ लोगों को लगा कि ये शायद इंटरनेट की दिक्क्त की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन जब कई लोगों के साथ ऐसा ही होने लगा तो लोगों को समझ में आया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप्प हो गए हैं।
इंस्टाग्राम और फेसबुक के ठप्प होते ही भारत नहीं बल्कि कई और देशों के लोग इसको लेकर अपनी बात लिख रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें कब पता चला कि इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि अभी तक यही लग रहा था कि इंटरनेट की कोई समस्या है लेकिन अब समझ में आया कि क्यों ये ऐप काम क्यों नहीं रहे हैं। हालाकिं, मेटा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में यह जानकारी सामने आई है कि यूज़र्स को इस तरह की समस्या का सामना क्यों करना पड़ रहा है?
सोशल मीडिया पर चुटकी लेने लगे लोग….
मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में ठप पड़ गया है। इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म के हजारों यूजर्स ने ऐप और वेब इंटरफेस के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर रिपोर्ट किया है।अकेले इंस्टाग्राम के 13,000 से अधिक यूजर्स ने वेबसाइट, सर्वर कनेक्शन और ऐप के साथ हो रही समस्या के बारे में जानकारी दी है।