विदेशी सुंदरी बनी मिस हरियाणा, स्पेन में धाकड़ छोरी ने मचाया धमाल!
 
                विनय, हरियाणा न्यूज 24
हरियाणा की छोरियां आज हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं। हमारी आज की कहानी है हरियाणा की एक ऐसी ही बेटी के बारे में, जिसने आज सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। स्पेन में रहने वाली अमनजीत कौर ने ‘मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया है। अमनजीत की इस जीत ने हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। मिस हरियाणा चुने जाने पर अमनजीत के परिजनों में भी काफी खुशी का माहौल है।
दरअसल यह बेटी हरियाणा प्रदेश के अंबाला से है और यह अपने परिवार के साथ स्पेन में रहती है। अमनजीत ने बताया कि जब वो 6 महीने की थी तब से वो स्पेन में रहते हैं। उसने अपनी पढ़ाई वहीं पर पूरी की है और अब ऑनलाइन बिजनेश कर रही है। साथ ही वो विदेश में रहकर पंजाबी पहनावे को बढ़ावा दे रही है। आपको बता दे कि मिस हरियाणा से पहले बन चुकी हैं मिस अंबाला भी अतनजीत कैर ने बताया कि वो स्टेट लेवल से पहले मिस अंबाला का खिताब भी जीत चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
अमनजीत कौर हमेशा से ही काफी एक्टिव रही हैं। उनकी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी विशेष रुचि रही है। सभी जगह वह मॉडलिंग और ब्यूटी कांटेस्ट से जुड़े इवेंट्स में हिस्सा लेती रहीं। अतनजीत ने बताया कि उसे शुरू से ही फॉटोशुट का शौक है।
माता-पिता ने दिया साथ अमनकौर स्पेन के स्कूल से पढ़ी हैं। उनके पिता स्पेन में एक कंपनी मैनेजर हैं और उनकी मां गृहणी है। अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता को देती हैं। अमनजीत ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें काफी मोटीवेट किया है। उनका का कहना है कि बेटियां अगर कुछ ठान लेती हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं यही कारण है कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ माडलिग में अपना हाथ
आजमाया। अमनजीत के माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व है। उनका कहना है कि उनकी बेटी हर एक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         