दिल्ली ब्लास्ट: हरियाणा में हाई अलर्ट, NCR में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात!
HaryanaNews24- हरियाणा के फरीदाबाद जिले से भारी मात्रा में, लगभग 2900 किलोग्राम, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी दिन, यानी 10 नवंबर 2025 को, दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका भी हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। धमाके के बाद हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली से सटे सभी जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई है और सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP, ACP, थाना और चौकी इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को अपने क्षेत्र से बाहर न जाने के आदेश भी दिए गए हैं।

विस्फोटक की बरामदगी: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में फरीदाबाद के धौज इलाके में एक डॉक्टर के किराए के घर से लगभग 2900 किलोग्राम बम बनाने वाली सामग्री (अमोनियम नाइट्रेट, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, टाइमर, बैटरी आदि) और हथियार (असॉल्ट राइफलें, पिस्तौल) जब्त किए।
गिरफ्तारियां: इस मामले में जम्मू-कश्मीर के चार डॉक्टरों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके तार जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े होने का संदेह है।
दिल्ली धमाका: फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने के कुछ ही घंटों बाद, दिल्ली में लाल किले के पास एक चलती कार में धमाका हो गया। सुरक्षा एजेंसियां इन दोनों घटनाओं के बीच संभावित आतंकी संबंध की जांच कर रही हैं।
हाई अलर्ट: दिल्ली में हुए धमाके और फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी के मद्देनजर, दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम सहित सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

