CM नायब सैनी की सख्ती के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस, एक के बाद एक बदमाश को कर रही गिरफ्तार!

Haryana News 24- प्रदेश में गैंगस्टरों की दहशत के कारण शराब कारोबार से व्यापारी पीछे हटने लगे हैं। ठेके की बोली लगाने पर खुलेआम जान से मारने की धमकी मिलने और दो ठेकेदारों की हत्या के बाद कारोबारी खौफजदा हैं। अभी तक दहशत के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में तकरीबन 300 ठेकों के खरीदार नहीं मिले हैं। प्रदेश में दो शराब ठेकेदारों की हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे। इसके बाद ही हरियाणा पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद से दो जगह पुलिस की बदमाशों से मुठभेठ हुई। तीन लाख के इनामी गैंगस्टर रोमिल को ढेर करने के साथ पुलिस ने चार बदमाशों को भी दबोचा है।
प्रदेश के शराब ठेकों में बोली लगाने पर ठेकेदारों को लगातार गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही थीं। इस बीच 13 जून को शाहबाद में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे थे। विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ तीखे बयान जारी किए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 18 जून को पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर करते हुए सख्त लहजे में बदमाशों को शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
इसके बाद 22 जून को जींद के खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या कर दी गई। एक और शराब ठेकेदार की हत्या से हरियाणा पुलिस पर दबाव बढ़ गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को फील्ड में उतरना पड़ा। 22 जून को शत्रुजीत कपूर जींद पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। हालांकि जींद के डीएसपी जितेंद्र राणा ने दावा किया कि विरेंद्र की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है। वहीं, विरेंद्र की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है।
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार सुबह पहले गैंगस्टर रोमिल को मुठभेड़ में ढेर किया। इसके बाद सोनीपत के गांव राठधना के पास मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।