हरियाणा के गैंगस्टर रोमिल वोहरा का दिल्ली हरियाणा बोर्डर पर एनकाउंडर, बड़े अपराध को देने वाला था अंजाम।

Haryana News 24– यमुनानगर के अशोक विहार का रहने वाला 22 वर्षीय रोहित वोहरा शुरू में अपना खर्च चलाने के लिए गाड़ियों की सफाई करता था। गलत संगत में पड़कर वह जल्द कुख्यात अपराधी बन गया। स्कूल के दिनों में उसके साथ कई बार मारपीट हुई, लेकिन वह जवाब नहीं देता था। बदमाशों के साथ रहकर उनके साथ फोटो खींचवाने के शौक ने उसे बर्बादी का रास्ता दिखा दिया।
इसी संगत के चलते वह 3.10 लाख का इनामी बदमाश बन गया। बीते वर्ष खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के सामने दो शराब कारोबारियों सहित तीन लोगों की हत्या के बाद रोमिल का नाम चर्चा में आया। जिसके बाद उसके विदेश भाग जाने की अफवाह उड़ी। लेकिन इस बीच कुरुक्षेत्र के शाहबाद में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या में फिर उसका नाम आया।
बताया गया कि बेखौफ होकर वह एक के बाद एक लगातार वारदात को अंजाम दे रहा था। रोमिल बहुत शातिर हो चुका था। घर से फरार होने के बाद वह लगातार कहीं न कहीं सफर ही करते रहता था। कभी रोडवेज बस तो कभी ट्रेन से सफर करता था।
बताया गया कि उसके पास फोन जरूर था। सफर के दौरान लोगों से सिम खराब होने का बहाना बनाकर उनका वाई-फाई का इस्तेमाल कर साथियों से बात व मैसेज करता था। इसीलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा था। फायरिंग करने और रंगदारी मांगने में रोमिल का नाम लगातार आ रहा था।