NEET: हरियाणा की इस बेटी ने गांव से निकल मचाया तहलका, बनेगी MBBS
 
                विनय, हरियाणा न्यूज 24
नीट परीक्षा का रिजल्ट आया और एक बार फिर महेंद्रगढ़ जिले के बच्चों ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। महेंद्रगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। महेंद्रगढ़ की एक बेटी तनिष्का यादव ने जहां देश में टॉप किया वहीं दूसरी बेटी महक गोयल ने 720 में से 695 अंक लेकर नीट परिक्षा में 8वां रैंक प्राप्त करके अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले और अपने राज्य का नाम भी रोशन किया है। इनके साथ ही महेंद्रगढ़ जिले की एक और बेटी ने नीट परिक्षा में काफी अच्छा प्रर्दशन किया है।

दरअसल यह होनहार बेटी अनीशा महेंद्रगढ़ जिले के बाढड़़ा के छोटे से गांव की निवासी है। अनीशा के पिता एक पशुचिकित्सा हैं और माता सरकारी अध्यापिका हैं। अनीशा ने बताया कि उसे इस परिक्षा में 605 अंक प्राप्त हुए हैं। अनीशा ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करती थी और शिक्षकों व माता-पिता के कहे अनुसार अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी। उसने इताया कि उसे लगता है कि वह इससे भी अच्छा प्रर्दशन कर सकती थी लेकिन वो अपनी इस सफलता से भी संतुष्ट है। उसने अन्य विद्यार्थियों का कहा कि वह पढ़ाई पर फोकस करें और जितनी देर तक पपढ़ाई करे वो मन लगाकर करें और ज्यादा तनाव ना लें।
अनीशा कहती है कि यह फैसला उनके लिए ठीक रहा। कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे तो पेरेन्ट्स मोटिवेट करते। उन्होंने कभी मार्क्स के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिविटी के साथ तैयारी करते रहने के लिए मोटिवेट किया। अनीशा की माता ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है और पढ़ाई के साथ-साथ वह घरेलू कार्यों में भी हाथ बंटाती रही है। उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी मेडिकल लाइन में जाए। बेटी ने मां-बाप का सपना पूरा किया है।
अनीशा की इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग जहां अनीशा को बधाई दे रहे हैं वही और बच्चों को भी आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अपनी इस उपलब्धि पर अनीशा भी काफी खुश नजर आई। उनका कहना है कि उसको पूरी उम्मीद थी कि उसके अंक अच्छे आएंगे परंतु जितनी उम्मीद थी उससे थोड़ा कम हासील कर सकी।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         